RTPS बिहार आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

RTPS बिहार आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

आचरण प्रमाणपत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो बहुत सी जगहों पर इस्तेमाल होता है। अगर आपने अपना Character Certificate अभी तक नहीं बनवाया है तो अब समय आ गया है इसे बनवाने का, क्योकि अब आपको Character certificate बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही आपने आचरण प्रमाणपत्र बनवा सकते है। यदि आपको नहीं पता की आप आचरण प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते है तो बस हमारे साथ इस साइट पर जुड़े रहिये।

Documents Required For Bihar Character Certificate Apply

बिहार आचरण प्रमाणपत्र (Character Certificate) के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों के बिना आपको इसके लिए आवेदन करने में परेशानी आ सकती है। ये दस्तावेज निम्न है;

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Education Qualification Certificate)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पसपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस

 

Bihar Character Certificate Online Apply कैसे करें?

अगर आपको नहीं पता की आचरण प्रमाणपत्र के लिए कैसे आवेदन करे तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योकि आप नीचे दिए गए चरणों के जरिये बड़ी ही आसानी से RTPS Bihar Character Certificate के लिए आवेदन कर सकते है।

चरण1: इसके लिए सबसे पहले इसके आधारित वेबसाइट पर जाए। जो की https://serviceonline.bihar.gov.in/ है।
चरण2: अब आपको इसके menu bar के ऑनलाइन आवेदन विक्लप को चुनना है।
चरण3: अब आपको इसके लोक सेवाएं के गृह विभाग के आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना                है।
चरण4: इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपको अपनी भाषा, लिंग, अभिवादन(श्रीमती या श्री मान), आवेदक               का  नाम, आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भरनी है।
चरण5: इसके बाद अब Residential Address का पेज खुलेगा। अब आपको इसमें दो भागो में जानकारी भरनी होगी।
चरण6: पहले  Residential Address में आपको अपने Permanent Address जैसे:- राज्य, जिला, अनुमंडल, ब्लॉक, गांव,                पोस्ट ऑफिस और पिन कोड आदि की जानकारी भरनी है।
चरण7: दूसरा Present Address, इसमें आप वर्तमान में जिस स्थान पर रहते है उसकी जानकारी देनी है।
इसके बाद आपको आवेदक का फोटो डालनी होगी और उसका पेशा चुनना होगा।
चरण8: अब आवेदक को ये जानकारी भरनी होगी की वह बिहार आचरण प्रमाणपत्र के लिए क्यों आवेदन कर रहा है। इसके                लिए आपको विक्लप मिलेंगे।
चरण9: अब Domicile Details of last 2 years का पेज खुलेगा। इसमें आपको Domicile Details of last 2 years यानी                      व्यक्ति ने पिछले 2 वर्षों में किस स्थान (ग्राम, शहर, या जिला) में निवास किया है उसकी जानकारी देनी है।
चरण10: आगे आपको स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration में I Agree पर टिक करना है।
चरण11: अब आपको Additional Details भरनी है और Word verification करना है।
चरण12: लास्ट में आपको submit बटन पर क्लिक करना है।

 

Leave a Comment