RTPS बिहार EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें
बिहार सरकार ने EWS Certificate की शुरुआत की है। जो की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए बनाया गया है। इसके जरिए EWS वर्ग के नागरिको को 10% आरक्षण मिलता है। EWS Certificate के जरिये EWS वर्ग के नागरिको को कई परीक्षाओ और संस्थाओ के एप्लिकेशन फीस में छूट मिलती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे आदि में आवेदन करते समय EWS प्रमाण पत्र जमा करने पर नागरिको को फीस में छूट मिलती है। यदि आप बिहार के निवासी है और अभी तक Bihar EWS Certificate Online Apply नहीं किया है तो आपको जल्दी से जल्दी इसकेलिए अप्लाई कारना चाहिए।
Documents Required For Bihar EWS Certificate Apply
EWS प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है। इन जरुरी दस्तावेजों के बिना आपको EWS Certificate बनाने में परेशानी आ सकती है। ये दस्तावेज निन्मलिखित है;
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- संपत्ति या भूमि का प्रमाणपत्र
- आवासीय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक स्टेटमेंट
Bihar EWS Certificate Online Apply कैसे करें?
अब आप बिहार में रहकर घर पर बैठे-बैठे EWS (Economically Weaker Section) प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप बस कुछ चरणों के जरिए ऐसा कर सकते है। ये चरण निम्न है।
चरण1: इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार RTPS Portal के आधारित वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
चरण2: अब इसके होम पेज पर आपको menu bar में जाकर ऑनलाइन आवेदन में लोक सेवाएं विक्लप को चुनना है। इसके बाद आपको लोक सेवाएं में आपको सामान्य प्रशासन विभाग में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन के अंचल स्तर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
चरण3: इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपको अपनी भाषा, लिंग, अभिवादन(श्रीमती या श्री मान), आवेदन का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, राज्य, जिला, Sub-Division, और ब्लॉक की जानकारी भरनी है।
चरण4: अब आपको Type of Local Body में चार विक्लप मिलेंगे आपको इनमे से एक विक्लप चुनना होगा।
इसके बाद आपको Ward Number, ग्राम पंचायत, ग्राम, डाक घर, थाना, पिन कोड, होल्डिंग नंबर, और Circle Number की जानकारी भरनी होगी।
चरण5: अब नीचे आपको (क) एवं (ख) में से किसी एक विक्लप को चुनना है और फिर आपको अपनी जाति, पिता का नाम, माता का नाम, पति / पत्नी का नाम , आवेदक का मोबाइल नंबर और आवेदक की E-mail ID भरनी है।
चरण6: अब आपको आवेदक की फोटो डालनी होगी और परिवार के कुल आय की जानकारी भरनी होगी। Self Declaration को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको I Agree पर टिक करना है। इसके बाद आपको Additional Details भरनी है और Word verification करके हरे रंग के सबमिट बटन यानि Submit बटन पर क्लिक करना है।
बस इतने से चरणों के जरिय घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपना EWS Certificate बना सकते है और सरकार की सेवाओं का आनंद ले सकते है।