RTPS Bihar Application Status Check Online कैसे करें?

RTPS Application Status चेक करने के लिए दिए गए Steps को Follow करें:

RTPS के सेवा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले RTPS से जुड़ना होगा जिससे आप बिहार के कई प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे, अगर आपने RTPS में register नहीं किया है तो आज कही करले! जैसे की जन्म प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बना सकेंगे! अगर अपने RTPS रजिस्टर कर लिया है तो निचे दिए गए steps से अपना RTPS Application Status जांच ले !

  1. सबसे पहले अपने आप सुनिश्चित करें की आप Official Bihar Website पर हो !
  2. बिहार के RTPS Application Status आधिकारिक वेबसाइट: https://rtps.bihar.gov.in/rtps/(S(ldj5jb2zhflgjmvvleoozqni))/ApplicationStatus.aspx
  3. अपना Application ID दर्ज करें!
  4. अब आप Status लिखा हुआ Button पर Click करें!
  5. आपका RTPS Application Status आपके सामने होगा !

अब आप RTPS Application Status अपने Registered Mobile Number से भी देख सकते है!