Bihar RTPS Portal Application Status Check
क्या आपने Bihar RTPS Portal के लिए आवेदन किया है और आपको नहीं पता की आपका आवेदन की प्रक्रिया कहा तक पहुंची है? लेकिन आपको ये जानना है की आपके आवेदन की प्रक्रिया कहा तक पहुंची है तोआपको अब परेशां होने की जरूरत नहीं है, क्योकिअब आप बिलकुल सही साइट पर आ चुके है। आपको आने आवेदन की प्रक्रिया को देखने के लिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की बेहत आसानी से आपको आपके आपके आवेदन की प्रक्रिया दिखा देंगी। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े, क्योकि आपकी गलती की वजह से आपको स्टेटस चेक करने में परेशानी हो सकती है। ये स्टेपस नीचे दिए गए है।
Bihar RTPS Portal अपने आवेदन का status Check कैसे करे?
आपको आपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करने की जरूरत है।
- बिहार सरकार की आधारित वेबसाइट पर जाये serviceonline.bihar.gov.in
- मेनू बार में दिए विक्लपों नागरिक अनुभाग/civil section को चुने और उसमे दिए हुए विक्लपों में से आवेदन स्थिति देखे विक्लप को चुने।
- अब आपको आपके आवेदन का स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको दो विक्लप मिलेंगे Through Application Reference Number/ आवेदन संदर्भ संख्या के माध्यम से और Through OTP/Application Details/ ओटीपी/आवेदन विवरण के माध्यम से। आपको इन दोनों में से जिस विक्लप को चुनना है उसे चुन ले।
पहले विक्लप के द्वारा:
- यदि आपने पहले विक्लप को (Through Application Reference Number/ आवेदन संदर्भ संख्या के माध्यम से) को चुना है तो आपको सबै पहले अपना Application Reference Number दर्ज करने की जरुरत है।
- इसके बाद आपको दुबारा दो विक्लप मिलेंगे Application Submission Date/आवेदन जमा करने की तिथि और Application Delivery Date/आवेदन वितरण तिथि आपको इन दोनों में से एक विक्लप को चुनना है।
- अब अगर आपने पहले वाले ऑप्शन को चुना है तो आपको आपना Application Submission Date/आवेदन जमा करने की तिथि दर्ज करने की लेकिन अगर आपने दूसरे ऑप्शन को चुना है तो आपको आपने Application Delivery Date/आवेदन वितरण तिथि को दर्ज करने की जरूरत है।
- अब आपको Captcha को दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
दूसरे विक्लप के द्वारा:
- अगर आपने दूसरे विक्लप को चूना हैं (OTP/Application Details/ ओटीपी/आवेदन विवरण के माध्यम से) तो आपको सबसे पहले सर्विस चुनने की जरूरत है।
- अब आपको दिए गए Captcha को दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP को भेजा जायेगा। आपको उस OTP को दर्ज करना है।
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इन सभी चरणों के जरिये आप बड़ी ही आसानी से आपने application status देख सकते है।