RTPS Bihar NCL Certificate Apply

RTPS पर Non Creamy Layer के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि आपको नॉन क्रीमी लेयर के लिए आवेदन करना है तो आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले RTPS की आधारित वेबसाइट पर जाये।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन में लोक सेवाएं को चुना है।
  • लोक सेवाएं को चुने के बाद आपको सामान्य प्रसाशन विभाग को चुनना हैं।
  • अब आपको बहुत से विकलप मिलेंगे जिनमे से आपको नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) को चूना है।
  • फिर आपको तीन विकलप मिलेंगे जिनमे से आपको ‘अंचल स्तर पर’ विक्लप को चुनना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ वयक्तिगत सवालो को पूछा जायेगा जैसे; आपका लिंग, अभिवादन, जन्म तिथि आदि।
  • अब आपको ध्यानपूर्वक ‘Captcha’ को भरना है।
  • अभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Leave a Comment