RTPS पर Non Creamy Layer के लिए आवेदन कैसे करे?
यदि आपको नॉन क्रीमी लेयर के लिए आवेदन करना है तो आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले RTPS की आधारित वेबसाइट पर जाये।
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन में लोक सेवाएं को चुना है।
- लोक सेवाएं को चुने के बाद आपको सामान्य प्रसाशन विभाग को चुनना हैं।
- अब आपको बहुत से विकलप मिलेंगे जिनमे से आपको नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) को चूना है।
- फिर आपको तीन विकलप मिलेंगे जिनमे से आपको ‘अंचल स्तर पर’ विक्लप को चुनना है।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ वयक्तिगत सवालो को पूछा जायेगा जैसे; आपका लिंग, अभिवादन, जन्म तिथि आदि।
- अब आपको ध्यानपूर्वक ‘Captcha’ को भरना है।
- अभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।